राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड, सेतु भवन, झालाना डूंगरी जयपुर परिसर में विद्यमान नाकारा ट्रक , डंपर्स, पेवर फिनिशर, जेसीबी, बैट्रिया एवं टायर्स (जहाँ है जैसी स्थिति में है ) की नीलामी की जानी है I इस हेतु पंजीकृत या अनुभवी सम्वेदको से निर्धारित प्रपत्र में इ - प्रोक्यूर्मेंट प्रक्रिया हेतु ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की जाती है